ब्यूरो रिपोर्ट। अमेरिकी कार्रवाई के दौरान ड्रोन हमले में बीते शुक्रवार को ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी थी, वहीं आज कासिम सुलेमानी के जनाजा निकाले जाने के दौरान भगदड़ मच गयी, जिसमें अब तक 35 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। ये आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि अमेरिकी हमले में ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी थी, जिसके बाद से ही पूरे ईरान में अमेरिका के द्वारा किये गए ड्रोन हमले को लेकर आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि जनाजे में लगभग दस लाख लोग शामिल हुए थे। उसी दौरान वहां भगदड़ मच गयी। भगदड़ के दौरान अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
ईरान के सरकारी न्यूज चैनल के मुताबिक, सुलेमानी के गृहराज्य केरमान में सुपुर्दे खाक से पहले ही भगदड़ मच गई। इसमें 35 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 48 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ईरान की स्थानीय मीडिया इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज के प्रमुख पीरहुसैन कुलीवंद के हवाले से बताया कि भगदड़ में कई लोग मारे गए हैं। हालांकि, उन्होंने मृतकों का आंकड़ा नहीं बताया।
39 total views
