वाराणसी। उदय प्रताप कालेज छात्रसंघ निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मंगलवार को चुनाव प्रचार बंद हो गया। 22 बूथों पर मतदान में कुल 4166 विद्यार्थी भाग लेंगे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि बूथ पर प्रत्याशी केवल एक एजेंट रख सकता है।
बता दें कि 22 बूथों पर होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लिया गया। वृहस्पतिवर को सुबह 9 बजे से एक बजे तक मतदान होगा। उसके बाद दो बजे से मतों की गिनती शुरु होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। मतदाताओं को परिचय पत्रों की जांच व प्रवेश शुल्क रसीद देखकर ही परिसर में प्रवेश दिया जायेगा।
अध्यक्ष पद पर पांच, उपाध्यक्ष पद पर चार, महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री पद पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं विज्ञान संकाय के लिए दो, कला संकाय के लिए दो, वाणिज्य संकाय के लिए तीन प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं जबकि कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिए रौशन कुमार अकेले प्रत्याशी हैं जिनका निर्वाचन लगभग तय है। जबकि शिक्षा संकाय के अकेले प्रत्याशी अभ्युदय राज तिवारी का नामांकन अधिक आयु के चलते अवैध घोषित हो चुका है।
24 total views
