ब्यूरो रिपोर्ट। हैदराबाद के बहुचर्चित रेप कांड में पकड़े गए चारों अभियुक्तों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। ये एनकाउंटर हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर महबूब नगर ज़िले के चटनपल्ली गांव में हुआ। चारों आरोपी पुलिस रिमांड में थे और उन्हें देर रात नेशनल हाइवे-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था,चारो आरोपी भागने की कोशिश करने लगे जब इनका एनकाउंटर हुआ।
तेलंगाना पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र ने बताया कि चारों आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। इन चारों अभियुक्तों को बुधवार को पुलिस हिरासत में सौंपा गया था। बता दें कि पुलिस चारों अभियुक्तों को उस जगह ले गई जहां महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद किया गया था।वहां घटना का दृश्य रीक्रिएट करते वक़्त अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें मार गिराया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्राइम सीन रिक्रिएट करने के दौरान आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगें। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया। लाशों का पंचनामा किया जा रहा है,वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
81 total views
