वाराणसी।जमीयत उलेमा ए बनारस की ओर से गुरुवार को पुराना पुल स्थित बड़ी ईदगाह में आयोजित दो दिवसीय सीरत कॉन्फ्रेंस के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद असद मदनी के द्वारा तकरीर किया गया साथ ही तकरीर में कहा गया कि मुसलमानों में शिक्षा की कमी है इस कमी से हमारी स्थिति खराब हो रही है।
असद मदनी ने कहा कि अगर शिक्षा को ठीक कर लेते हैं तो अपने साथ-साथ मुल्क की तरक्की में भी भागीदारी बढ़ाई जा सकती है। मदनी ने आगे कहा कि हमें दीनी के साथ आधुनिक शिक्षा की तालीम लेनी होगी। दीनी बातों का जिक्र करते हुए कहा दिन सही इस्लाम है इससे इतर हम नहीं जा सकते।
साथ ही कहा कि अगर मुसलमान अगले 20 सालों के लिए यह एजेंडा तय कर ले कि हमें शिक्षा पर ध्यान देना है तो उनका दिन के साथ दुनिया भी हालत भी बदल जाएगा उन्होंने युवाओं को नसीहत दी कि बुजुर्गों की बातों पर अमल करें और काम में मूल के प्रति अपनी जिम्मेदारी अदा करें। इस दौरान जमीयत उलेमा में भारत स्काउट एंड गाइड की तर्ज पर जमीयत यूथ क्लब के लोग भी मौजूद रहे।
30 total views
