जौनपुर। एक तरफ पूरा देश कोरोना के कहर को मात देने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है तो वहीं जौनपुर के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने अपने जनपद को कोरोना से बचाने के लिए अनोखा कदम उठाया है। शहर में अंडरग्राऊंड हो चुके जमातियों को बाहर निकालने का नायब तरीका अपनाया है, जिसकी चर्चा सभी कर रहे हैं।
बता दें कि डीएम ने जिले में अंडरग्राउंड हुए तबलीगी जमातियों की सूचना देने वालों को 51 सौ रूपये इनाम देने का एलान किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने वाले कुछ लोग अपने जनपद में भी आए। जिनमें से अब तक 46 लोगों को चिन्हित कर के उन्हें शेल्टर होम में कवारनटाईन किया गया है। जो दो लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं उनको वाराणसी के दीन दयाल अस्पताल में भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है।
डीएम ने कहा है कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति जो अभी तक छिपा हुआ है तो वो स्वयं ही मेरे मोबाईल पर सूचित कर दे या फिर संबंधित थाने पर जाकर थाना अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से सूचित कर दे ताकि हम उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जांच करवा सके। यदि कोई खुद से सूचना नहीं देगा और वह पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि अगर उनके संज्ञान में भी कोई ऐसा व्यक्ति हो तो मेरे मोबाइल पर उसकी गोपीनीय तौर पर जानकारी देने का कष्ट करें। उनकी गोपीनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और सही सूचना देने वाले को 5100 का इनाम दिया जाएगा ।
206 total views
