रिपोर्ट- नीरज सिंह
जौनपुर। खाकी एक बार फिर शर्मसार होती नजर आ रही है। जी हां, ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला है, जहां एक सिपाही नशे में इतना धुत था की वो सड़क पर सोता हुआ पाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिपाही का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज इलाके का है। सिपाही ओमप्रकाश सिंह फायर ब्रिगेड के पद पर प्रयागराज में तैनात है। सिपाही इस कदर नशे में धुत था की उसको होश भी नहीं था कि वह कहा पर गिरा पड़ा हुआ है।
एसपी सिटी अनिल पांडये ने बताया कि हमने जो फोटोग्राफ में देखा वह वर्दी नहीं पहना है। इसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी को दी गई है। प्रभारी से कहा गया है कि देंखे कहीं वो नशे के हालत में घायल तो नहीं हो गया है। एसपी ने कहा कि सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
27 total views
