वाराणसी। जौनपुर के चन्दवक थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर तीन बदमाशों की फायरिंग में गंभीर रूप से घायल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक अखिलेश यादव पुत्र हंसराज यादव को वाराणसी के मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि जौनपुर के चंदवक स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर फायरिंग कर दिया था, जिसमें बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक अखिलेश यादव गोली लगने से घायल हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10 बजे के आसपास बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक अखिलेश यादव जैसे ही अपना कार्यकाल खोल रहे थे कि उसी समय चार की संख्या में बदमाश ग्राहक सेवा केन्द्र को लूटने की नीयत से धावा बोल दिया और ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक अखिलेश यादव को तड़ातड़ पांच गोलियां मार दी।
बदमाश ग्राहक सेवा केन्द्र को लूट पाते उसके पहले ही गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर बड़ी संख्या में मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बदमाशो को दौड़ाकर दो बदमाशों को पकड़ लिया,जबकि दो भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश पुलिस की हिरासत में हैं।
42 total views
