रिपोर्ट -राहुल पाण्डेय
गाजीपुर। जिले के दिलदार नगर थाना क्षेत्र में गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 21 वर्षीय युवती के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। पीड़िता पड़ोसी राज्य बिहार की रहने वाली है जो अपने रिश्तेदार के यहां आई थी।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता 1 जनवरी की रात को वह छत पर सो रही थी। इसी दौरान करीब 2 बजे पड़ोस के रहने वाले पांच युवक छत पर पहुंचे और युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक युवती को घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी देने लगे जिसके बाद डर के मारे युवती छत से कूद गई और उसको गंभीर चोट आयी। पुलिस युवती को लेकर जिला अस्पताल आयी लेकिन डॉक्टरों ने युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सीपी शुक्ला ने बताया कि पांच युवकों ने युवती के साथ गलत काम किया था। सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है।युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। 376 d के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
33 total views
