ब्यूरो डेस्क। एक घर में निकाह के माहौल की तैयारियों के बीच एक ऐसी सूचना आयी जिसे खुशियों का घर मातम में बदल गया। रविवार की रात में उस समय यह घटना घटी जब निकाह की सारी तैयारियां हो चुकी थी, दूल्हन के घर वाले बारात के आने का इंतजार कर रहे थे। लड़की के तरफ के मेहमान आ चुके थे, बस इंतजार था तो दूल्हें के आने का लेकिन अचानक से घटी एक घटना ने पल भर में सब कुछ बदल दिया।
बता दें कि यूपी के बिजनौर में निकाह के लिए दूल्हें के आने का इंतजार कर रहे थे तभी दूल्हन के परिवार वालों को दूल्हें के घरवालों ने सूचना दी की दूल्हें की मौत हो गयी है। यह सूचना मिलते ही सारी खुशियां फीकी पड़ गयी और क्षण भर में दुख की लहर दौड़ पड़ी।परिजनों के मुताबिक दूल्हा अब्दुला लगभग शाम 4 बजे बाथरूम में नहाने गया, लेकिन करीब एक घंटे बाद भी वह बाथरूम से बाहर नहीं आया, जिसके बाद परिजनों ने बाथरूम के दरवाजे को खटखटाया, लेकिन अब्दुला का कोर्द जवाब नहीं आया। इसके बाद घर वालों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो अब्दुल्ला नीचे बेहोश गिरा पड़ा था।
आनन फानन में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार उसकी मृत्यु करंट से हुई है। गौरवतलब है कि 27 साल के अब्दुल्ला का निकाह हैंडीक्राफ्ट के कारोबारी शेख अंजार की बेटी के साथ होने वाला था 12 जनवरी की रात में यह निकाह होने वाला था, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। अब्दुल्ला के मौत के बाद उसके घर और ससुराल में मातम का माहौल बन गया।
21 total views
