रिपोर्ट : राहुल पांडेय
गाजीपुर। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आफीसर कालोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब मलेरिया विभाग में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने जहर खा लिया। कर्मचारी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।
कर्मचारी सीएमओ आवास के पास संदिग्ध हालत में अचेत पड़ा मिला था। बताया जा रहा है कि सकरा गांव का रहने वाले जितेन्द्र प्रसाद जिला मलेरिया विभाग में कर्मचारी है। वर्तमान में उसकी तैनाती गाजीपुर के सीएमओ के आवास पर है।
जिला अस्पताल में इमरजेंसी विभाग के डॉ. आर.के. चौधरी ने बताया कि कर्मचारी आज बेहोशी की हालत में सीएमओ आवास के पास पड़ा मिला, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है। आशंका है कि कर्मचारी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
27 total views
