वाराणसी। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यायल में हुए बवाल के बाद अब बीएचयू में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। जामिया के छात्रों के साथ हुए बर्बरता को लेकर बीएचयू के छात्र सिंह द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
छात्र वंदना ने बताया कि जन विरोधी कानून को हम स्वीकार नहीं करेंगे। नागरिकता कानून के विरोध में हम इसका विरोध कर रहे है, जिस तरीके से जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यायल के छात्रों को मारा गया और एमयू में भी छात्रों को मारा गया। इससे ये बात सामने आ रही है कि ये जो सरकार है वहां के छात्रों को निशाना बना रही है। इसके लिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यायल में पुलिस ने लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
21 total views
