शामली। अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही शामली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भजन गायक अजय पाठक व उनके परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने हिमांशु सैनी नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी शामली विनीत जायसवाल ने बताया कि भजन गायक अजय पाठक व उनके परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इस बीच जिले के बॉर्डर सोनीपत, पानीपत और कर्नाल के पास भी पुलिस को सूचित किया गया था। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक अजय का एक शार्गिद है, जिसका नाम हिमांशु सैनी है।
घटना के एक दिन पूर्व रात में वह मृतक अजय के घर आया था और वहां उनके परिवार के लोगों के साथ खाना पीना किया। इसके बाद जब उसने अपने ही पैसे के लिए अजय से डिमांड किया तो उन्होंने एक बार फिर उसे धिक्कार दिया। आरोपी काफी कर्ज में डूबा हुआ था,जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई और उसने घटना को अंजाम दे दिया।
36 total views
