रिपोर्ट : राहुल पांडेय
गाजीपुर। जिले में बीते 5 जनवरी को रेवतीपुर क्षेत्र के रामपुर गांव के पास गंगा किनारे बोरे में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने छानबीन के बाद युवती की पहचान जंगीपुर थाना क्षेत्र के कदियापुर निवासी विनय यादव की 18 वर्षीय पुत्री प्रिया यादव के रूप में की थी।
पुलिस इस मामले में हत्यारे की खोजबीन कर रही थी। इस बीच जांच पड़ताल में पुलिस के शक की सूई परिजनों पर ही उठी और जब सच्चाई सामने आयी तो सभी के होश उड़ गये। दरअसल बेटी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे नाराज मां-बाप ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की। बावजूद इसके जब प्रिया उनकी बात मानने से इनकार कर दी तो लोकलाज के भय से मां-बाप ने ही अपनी बेटी की हत्या कर दी और शव को रेवतीपुर में ले जाकर फेंक दिया।
जंगीपुर थानाध्यक्ष जयचंद भारती ने बताया कि प्रिया के माता पिता ने ही लाइसेंसी पिस्टल से उसकी गोली मारकर हत्या की थी और शव को रेवतीपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां रजनी यादव को मृतका की बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है। जबकि आरोपी पिता फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेटी के किसी युवक से प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर नाराज परिजनों ने ऐसा कदम उठाया है।
24 total views
