वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया, जिसमें अध्यक्ष पर पद पर शुभम शुक्ला, उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार मिश्रा, महामंत्री पद परअवनीश मिश्र व पुस्तकालय मंत्री पद पर रजनीकांत दुबे को विजय हासिल हुई। सभी प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद के विजेता शिवम को सर्वाधिक 709 मत मिले।
वहीं सबसे कांटे का मुकाबला महामंत्री पद पर हुआ इस पद पर दो प्रत्याशी आमने-सामने थे।अध्यक्ष पद पर निर्वाचित शिवम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के हर्षित पांडेय को 485 मतों के अंतर से हराया है।
इस चुनाव में जहां एनएसयूआई ने प्रमुख पदों पर जीत हासिल की। वहीं एबीवीपी का काशी विद्यापीठ, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, यूपी कॉलेज में झटका लगने के बाद यहां भी खाता नहीं खोल पाई। 1950 मतदाताओं में से 931 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर वोट डालें।र कुल 50.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
21 total views
