रिर्पोट: मो. अफजल
चंदौली। ट्रक और जीप की आमने-सामने टक्कर में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जीप में सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के जलेबिया मोड़ के समीप नौगढ़ से चकिया की तरफ आ रही जीप की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद जीप चालक अपनी सीट पर ही फंस गया, जिसे पुलिस ने किसी प्रकार बाहर निकाला, लेकिन तब तक चालक ने दम तोड़ दिया था।
फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को चकिया के संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. आर्यन सिंह ने बताया कि दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए थे,जिसमें से एक की मौत हो गई है और बाकी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इसमें दो की हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और अभी तक मृतक और घायलों का शिनाख्त नहीं हो सका है।
21 total views
