रिपोर्ट- नीरज सिंह
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ताखापुरम में एक कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि कार फैजाबाद से जौनपुर की तरफ जा रही थी। तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल कार में जा टक्कराई। मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने ड्राईवर को छुड़ाने का काम करने लगी, तभी आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया। साथ ही कार पर पथराव कर के क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने राहगीरों पर भी पथराव किया। इस पर पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि शाहगंज के ताखापुरम में एक स्कॉर्पियो फैजाबाद की तरफ आ रही थी और एक मोटरसाइकिल फैजाबाद की तरफ जा रही थी। दोनों में जोरदार टक्कर होने के बाद मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। गांव वालों ने आरोप लगया कि मोटरसाइकिल में एक 3 साल का बच्चा गायब हो गया है। गांव वालों ने ड्राईवर को पकड़ कर बैठा लिया था। इसके बाद पुलिस जब ड्राइवर को छुड़ाने गई तो गांव वालों ने पुलिस पर पथराव कर इसकी वजह से पुलिस वालों को हल्की छोटे आई है।
45 total views
