लखनऊ। प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा है कि यूपी पुलिस ने पहले उनको रोकने की कोशिश की और जब वो नहीं रुकीं तो उनके साथ धक्का मुक्की किया गया और उनकी गला दबाने की कोशिश की। दरअसल सीएए के विरोध में जेल में बंद पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने के लिए प्रियंका निकली थी, जब उनको पुलिस ने 1090 चौराहा के पास रोकने की कोशिश की।
बता दें कि पुलिस के रोकने पर भी प्रियंका नहीं रुकीं और वो अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही निकल पड़ीं, जिसके बाद इन्दिरा नगर सेक्टर-18 में दारापुरी के घर पहुंचीं और उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद प्रियंका ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती रोका और गला दबाने की कोशिश की गयी।
वहीं इसकी शिकायत प्रियंका ने राष्ट्रीय मानवाधिकार व आईजी सीआरपीएफ से की है। प्रियंका ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए उनके वाहन में टक्कर मारने की कोशिश की। इस मामले में उन्होंने हजरतगंज सीओ अभय मिश्रा के खिलाफ शिकायत पत्र भेज दिया है।
33 total views
