रिपोर्ट -अंकित सिंह
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई द्वारा चारों पदों पर जीत हासिल के बाद जहां एनएसयूआई के खेमे खुशी की लहर देखने को मिला। इसके साथ ही इस जीत पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बधाई दिया है।
संपूर्णानंद संस्कृत वि वि के छात्रसंघ चुनावों में @nsui की चारों पदों पर विजय से मैं बहुत खुश हूँ। मुझे अपने छात्र साथियों पर गर्व है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 8, 2020
प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए एनएसयूआई को जीत की शुभकामना देते हुए लिखा कि मै इस जीत से काफी खुश हूं। मुझे अपने साथियों पर गर्व है। विश्वविद्यालय में बीते दिन छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर शिवम् शुक्ला ,उपाध्यक्ष का चुनाव चंदन कुमार मिश्र,महामंत्री परअवनीश मिश्र और पुस्तकालय मंत्री के लिए रजनीकांत दुबे ने जीत हासिल किया। इससे पहले भी 2016 में इतिहास को दोहराया गया है। इस जीत बाद एबीवीपी को भारी छटका लगा है।
यह जीत उस समय मिला है। जब प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर आ रही हैं। वे कल सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचने वाली है।
21 total views
