रिपोर्ट- मोहम्मद अफजल
चंदौली। नागरिकता कानून संशोधन के समर्थन में राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह गुरूवार को जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएए से किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही जो विपक्ष द्वारा अलग अलग बयान दिए गए वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
पंकज सिंह ने कहा कि सीएए के समर्थन में हम लोग पदयात्रा और आम सभा लगातार कर रहे है। साथ ही गांव-गांव जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का समूह लोगों को यह बताने की कोशिस कर रहा है कि इससे किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। लोग बेफिक्र होकर इसका समर्थन करें।
दूसरी ओर बीजेपी विधायक साधना सिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय से जिला चिकित्सालय तक लगभग डेढ़ किलो मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया।
साधना सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह बिल भारत और आम लोगों के हित के लिए लाया गया है। इससे आम लोगों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। विपक्ष अपनी रोटी सेंकने के लिए लोगों को बरगला कर देश में तनाव की स्थिति पैदा कर रही है। अब सब लोग विपक्ष को समझ गए हैं और अब लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।
27 total views
