वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव सुबह 9:00 बजे से हुआ आरंभ हो गया। वहीं छात्रों में उत्साह देखने को मिला। बिगड़ते मौसम की परवाह नहीं करते हुए काफी संख्या में छात्र वोट डालते दिखाई दिए। विश्वविद्यालय में 1950 छात्र मतदान करेंगे। इसबार के चुनाव में 21 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं।मतदान प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चलेगी।
बता दें कि परीक्षा भवन में आठ बूथ बनाए गए हैं। जिसमें छात्र और छात्राएं वोट डालने के लिए आ रही हैं, वहीं छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशी छात्र, छात्रों के आगे अपने लिए हाथ जोड़ते और पैर पकड़ते दिखाई दिए। विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य भवन से लेकर परीक्षा भवन और केंद्रीय कार्यालय के पास बैरीकेडिंग करा दी गई है। पूरे परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखे।
अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी होने की वजह से इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि महामंत्री और उपाध्यक्ष पर दो-दो प्रत्याशी हैं। पुस्तकालय मंत्री पद पर अर्पण तिवारी, आशुतोष उपाध्याय, रजनीकांत दुबे, शिव ओम मिश्र हैं, इसके अलावा तीन संकायों में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। शाम तक 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आ जायेगा।
33 total views
