लखनऊ। यूपी के सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ आरोपों में घिरे पांच आईपीएस अधिकारियों को भी हटा दिया है।
बता दें कि शासन को भेजे गए गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने से नाराज सीएम योगी ने जयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा व गणेश साहा को हटा दिया है। वहीं योगी के निर्देश पर एसएसपी के वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इनको निलंबित कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो चैट सही पाई गयी। उसके साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं किया गया था।
वहीं इस कार्रवाई के बाद लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत 14 आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद में नियुक्त किया गया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
24 total views
