ब्यूरो रिपोर्ट। हर किसी में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है और उसको अपने आपको साबित करने के लिए किसी के सहारे के जरूरत नहीं पड़ती। ऐसी ही एक प्रतिभा है जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है, जिसने चाइना में आयोजित इंटरनेशनल आइस असेंबल स्कल्पचर चैंपियनशिप में ना सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व किया बल्कि देश का मान भी बढ़ाया है।
बता दें कि चाइना में आयोजित इंटरनेशनल आइस असेंबल स्कल्पचर चैंपियनशिप में भारत से सिंगरौली जिले के रहने वाले सुनील कुशवाहा ने अपने प्रदेश के साथ ही भारत का भी नाम बढ़ा दिया है। इस प्रतियोगिता में सुनील के साथ यूपी के रजनीश और दिल्ली के मोहम्मद सुल्तान भी शामिल रहें। इनकी टीम ने चाइना में होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपने आपको चयनित करवा कर देश का गौरव बढ़ाया है।
माइनस 18 डिग्री टेंपरेचर के बीच इस भारतीय टीम ने ग्लोबल वार्मिंग को लेकर बर्फ में आकृति को उकेरा, जिसमें उन्होंने यह दिखाया कि ग्लोबल वार्मिंग से पूरे विश्व को कितना बड़ा खतरा है। इनके द्वारा बनाये स्कल्पचर को वहां बहुत ही सराहा जा रहा तथा उसकी प्रशंसा भी हो रही है। इस बात को लेकर सुनील ख़ासा उत्साहित हैं।
33 total views
