रिपोर्ट- मोहम्मद आसिफ
वाराणसी। जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ये एक बड़ा गैंग है। किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए ये सात से 10 लोग एक साथ आते हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है।
बता दें कि बीते 11 सितम्बर को को टप्पेबाज गिरोह के सदस्य ने एक कार के पास मोबिल गिरा दिया था। कार में रखे सात लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस घटना में अभियुक्त भी शामिल था। गिरफ्तार अभियुक्त पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो यूपी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक राजभर भेंडी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। ये एक साथ सात से 10 लोग आते है। चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने के बाद लौट जाते हैं। गिरफ्तार टप्पेबाज गिरोह का सदस्य पांडेयपुर में लुट और चितईपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसके खिलाफ कई थानों में मुकद्दमा भी दर्ज है।
21 total views
