कानपुर। चौबेपुर के किशनपुर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से मलवे में दबकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा शुक्रवार की दोपहर को हुआ जब कच्ची दिवार अचानक से ढह गयी।
बता दें कि दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने दो परिवारों पर दुःख का पहाड़ तोड़ दिया। काफी दिनों से खड़ी कच्ची दीवार शुक्रवार को अचानक ढह गयी। दीवार के पास ही खेल रहे तीन बच्चे उसकी चपेट में आ गए और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गयी। दीवार गिरने की आवाज़ को सुनकर परिजन भागे-भागे आये। परिजनों की चीख-पुकार को सुनकर स्थानीय लोगों ने आकर मलबा हटाना शुरू किया।सिर पर चोट लगने के कारण टिंकू और विवेक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बच्ची की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी।
हादसे की सूचना पर पहुंचे पुलिस व आला अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची दीवार काफी दिनों से खड़ी थी। दो दिनों से लगातार बारिश होने के चलते दीवार ढहने से ये हादसा हुआ है।
27 total views
