संगठनात्मक तौर पर पहले से ही लड़खड़ा रही बहुजन समाज पार्टी ने आज फिर अपने पार्टी के दो कद्दावर नेताओं को निष्कासित कर दिया है,निष्कासित नेताओ पर आरोप है की इन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त रहे है,निष्कासित नेताओ मे अकबरपुर से विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर और कटेहरी अंबेडकर नगर से विधायक और वर्तमान में नेता विधान मंडल लालजी वर्मा शामिल है।लालजी वर्मा के निष्कासन के बाद नेता विधान मंडल दल की जिम्मेदारी आजमगढ़ के मुबारकपुर से निर्वाचित विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को दिया गया है।
रामअचल राजभर और लालजी वर्मा के निष्कासन के बाद बहुजन समाज पार्टी के पहले पक्ति के अधिकतर कद्दावर नेता या तो पार्टी छोड़ दिए है या तो निष्कासित कर दिए गए है, आज निष्कासित किए गए दोनो नेता बसपा सुप्रीमो के काफी करीबी माने जाते रहे है और पार्टी ने जब जब सरकार बनाई तब तब इन नेताओ को कबीना मंत्री बनाया गया,गौरतलब है की बसपा के उत्तर प्रदेश की राजनीति में चरमोत्कर्ष के समय प्रथम पंक्ति के कद्दावर नेता रहे जिनकी प्रदेश में तूती बोलती थी,चाहे वह बाबू सिंहकुशवाहा,नसीमुद्दीन सिद्दीकी,स्वामी प्रसाद मौर्य,जुगल किशोर,रामवीर उपाध्याय समेत कई कैडर के नेता पहले ही पार्टी से बाहर का रास्ता देख लिया है।अब देखना यह है कि आगामी विधान सभा चुनाव में संगठन के किन चेहरो के बदौलत बसपा चुनाव लड़ती है।
78 total views
